उमरिया में लोकायुक्त की कार्रवाई, आरआई को 60 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा, पैत्रक जमीन का सीमांकन करने मांगी थी घूस

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
उमरिया में लोकायुक्त की कार्रवाई, आरआई को 60 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा, पैत्रक जमीन का सीमांकन करने मांगी थी घूस

UMARIA. मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है। हर दूसरे दिन कोई न कोई सरकारी नुमाइंदा रिश्वत लेते पकड़ा रहा है। रिश्वत के इन मामलों में आला अफसरों द्वारा कड़ी कार्रवाई न करने से कर्मचारी-अधिकारी खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं। हालिया मामला उमरिया जिले का है इसमें आरआई को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।



आरोपी आरआई लालमणी चंदिया में पदस्थ है



दरअसल, रीवा लोकायुक्त की टीम ने चंदिया नगर में पदस्थ आरआई लालमणी प्रजापति को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। चंदिया निवासी फरियादी करीमुल्ला के पैतृक जमीन का सीमांकन करने के एवज में साठ हजार रिश्वत मांगी थी। लेकिन फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी और आज टीम ने आरआई लालमणि प्रजापति को उनके शासकीय आवास पर रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।



यह खबर भी पढ़ें






पैतृक जमीन का सीमांकन करने मांग रहे थे 60 हजार रुपए



फरियादी शेख करिमुल्ला निवासी चंदिया ने बताया कि पैतृक जमीन का सीमांकन करने के एवज में आरआई लालमणी ने 60 हजार रुपए की रिश्वत देने के लिए परेशान कर रहे थे, इसकी शिकायत मैंने लोकायुक्त की थी। बता दें कि यह कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक की अगुवाई में जिया उल हक, सुरेश साकेत, मुकेश मिश्रा, धर्मेन्द्र जायसवाल, शिवेंद्र मिश्रा विजय, पवन समेत 12 सदस्यीय टीम ने की है।


MP News एमपी न्यूज Lokayukta caught taking bribe Bribery case in Umaria RI caught taking bribe उमरिया में रिश्वत का मामला लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा आरआई रिश्वत लेते धराया